केजरीवाल चार अक्टूबर को करेंगे ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा

By भाषा | Updated: October 2, 2021 17:32 IST2021-10-02T17:32:08+5:302021-10-02T17:32:08+5:30

Kejriwal to announce 'Winter Action Plan' on October 4 | केजरीवाल चार अक्टूबर को करेंगे ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा

केजरीवाल चार अक्टूबर को करेंगे ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार अक्टूबर को ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यहां असोला भट्टी अभयारण्य में सप्ताह भर चलने वाले वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए राय ने यह बात कही। राय ने यह भी कहा कि अभयारण्य में साइकिल चालकों के लिए एक ‘साइकिलिंग ट्रैक’ का निर्माण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग वन्यजीव अभयारण्य में ताजी हवा लेने के लिए आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत भी की गई है।

राय ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal to announce 'Winter Action Plan' on October 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे