केजरीवाल को बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए : जावडेकर

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:45 IST2021-05-22T18:45:01+5:302021-05-22T18:45:01+5:30

Kejriwal should stop making excuses: Javadekar | केजरीवाल को बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए : जावडेकर

केजरीवाल को बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए : जावडेकर

नयी दिल्ली, 22 मई भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नाम पर लगातार राजनीति कर रहे हैं और उन्हें बहाना बनाना बंद करने की नसीहत दी। इससे पहले, केजरीवाल ने कहा था कि कोविड-19 रोधी टीकों की किल्लत के कारण 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र बंद किए जा रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र से और टीके मुहैया कराने की भी अपील की है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ही दिल्ली को 50 लाख खुराकें दी है और भविष्य में भी टीके मुहैया कराएगी।

जावडेकर ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पहले ही एक योजना साझा कर चुके हैं कि इस साल दिसंबर तक देश के सभी वयस्कों का टीकाकरण हो जाएगा।

जावडेकर ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के नाम पर लगातार राजनीति कर रहे हैं...ऑक्सीजन (संकट) के समय भी वह ऑक्सीजन..ऑक्सीजन कह रहे थे और बाद में कहा कि दिल्ली के पास अतिरिक्त ऑक्सीजन हैं। केजरीवाल को बहाना बनाना बंद करना चाहिए।’’

इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि टीके की कमी के कारण रविवार से दिल्ली में युवाओं के लिए सभी टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal should stop making excuses: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे