केजरीवाल ने उप्र विधानसभा चुनाव से पहले भगवान राम का आशीर्वाद मांगा

By भाषा | Updated: November 4, 2021 21:57 IST2021-11-04T21:57:23+5:302021-11-04T21:57:23+5:30

Kejriwal seeks blessings of Lord Ram before UP assembly elections | केजरीवाल ने उप्र विधानसभा चुनाव से पहले भगवान राम का आशीर्वाद मांगा

केजरीवाल ने उप्र विधानसभा चुनाव से पहले भगवान राम का आशीर्वाद मांगा

नयी दिल्ली, चार नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ त्यागराज स्टेडियम में बने मंच पर दिवाली पूजा की, जिसे अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था।

अयोध्या के राम मंदिर की 30 फीट ऊंची और 80 फीट चौड़ी प्रतीकात्मक प्रतिकृति विशेष रूप से त्यागराज स्टेडियम में ''दिल्ली की दिवाली'' समारोह के लिए तैयार की गई थी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ पूजा की और झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्रीकांत शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान किया।

दिल्ली सरकार ने समारोह के बाद जारी एक बयान में कहा, ''मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिवाली पूजा का नेतृत्व किया और उन्होंने दिल्लीवासियों के साथ-साथ भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।''

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और गोपाल राय तथा विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी दिवाली पूजा करने के लिए भव्य मंच पर एकत्रित हुए। इस दौरान, उन सभी की पत्नी भी उनके साथ मौजूद थी।

पूजा की शुरुआत प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना गीता चंद्रन द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई।

पुजारी शास्त्री ने पूजा शुरू करते हुए कहा, ''पूरा अयोध्या शहर अब दिल्ली आ गया है। तो चलिए अब प्रार्थना करते हैं और भगवान राम का स्वागत करते हैं।''

तीस मिनट से अधिक लंबी दिवाली पूजा के संपन्न होने के बाद मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी बेटी कविता पौडवाल ने महालक्ष्मी आरती की।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां रामायण पर बनी एक ''एनिमेटिड फिल्म'' का प्रदर्शन किया गया। फिल्म दिखाने के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति के पीछे एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। इस सिलसिले में केजरीवाल सहित आप के कई नेताओं ने अयोध्या का दौरा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal seeks blessings of Lord Ram before UP assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे