केजरीवाल ने लुधियाना में उद्योगपतियों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:51 IST2021-09-29T20:51:31+5:302021-09-29T20:51:31+5:30

Kejriwal meets industrialists in Ludhiana | केजरीवाल ने लुधियाना में उद्योगपतियों से मुलाकात की

केजरीवाल ने लुधियाना में उद्योगपतियों से मुलाकात की

लुधियाना, 29 सितंबर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर उद्योगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक समिति बनाने का आश्वासन दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर हैं।

उन्होंने यहां एक होटल में होजियरी, साइकल, सिलाई मशीन, प्लाईवुड और अन्य क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मुलाकात की।

केजरीवाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि आप पार्टी पंजाब में सरकार बना पाती है तो वे उद्योग तथा कारोबारी क्षेत्र के लोगों की एक समिति बनाएंगे जो हर महीने मुख्यमंत्री के साथ दो बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति के फैसले को पूरी तरह लागू किया जाएगा।

बैठक में आप नेता जरनैल सिंह, भगवंत मान, राघव चड्ढा और हरपाल सिंह चीमा मौजूद थे।

इससे पहले कुछ लोगों ने केजरीवाल का विरोध किया और उनके खिलाफ नारे लगाए। उनका आरोप था कि केजरीवाल का नदी जल और पराली जलाने के मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal meets industrialists in Ludhiana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे