नयी दिल्ली, 13 दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को प्रशिक्षित शिक्षकों के दिशानिर्देश में योग करने में मदद करना है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक मोबाइल फोन नंबर जारी किया, जिसपर लोग मिस कॉल देकर प्रशिक्षित योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर ‘दिल्ली की योगशाला’ के नाम से वेबसाइट भी लांच की गई।
दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू)में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘‘25 लोगों का समूह इस नंबर पर मिस कॉल कर सकता है और दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक उपलब्ध कराएगी। उन्हें योग करने के लिए केवल स्थान चिह्नित करना होगा, जैसे पार्क या सामुदायिक सभागार।’’
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने बताया कि ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी में डीपीएसआरयू की ओर से प्रशिक्षित 400 शिक्षकों के साथ होगी और उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 20 हजार लोग उनके मार्गदर्शन में योग की शुरुआत करेंगे।’’
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए मुफ्त में योग की कक्षाएं चलाने की योजना इस साल के शुरू में बनाई थी और वर्ष 2021-22 के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि उनकी सरकार की मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसी पहलों की तरह ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को भी अन्य राज्य अपनाएंगे।
उन्होंने कहा कि देश में यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका लक्ष्य सार्वजनिक स्वास्थ्य में समग्र सुधार करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवनशैली व्यस्त और तनाव से भरी है, जिसमें सुकून की कमी है और योग इन समस्याओं के समाधान में मदद कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराएं और प्रत्येक सुबह इन कक्षाओं में शामिल होकर अपने मन और शरीर को तंदरुस्त रखें।
केजरीवाल ने बताया कि योग कक्षाएं सप्ताह में छह दिन संचालित होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।