केजरीवाल ने कोविड-19 एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र की शुरुआत की

By भाषा | Updated: May 16, 2021 00:44 IST2021-05-16T00:44:16+5:302021-05-16T00:44:16+5:30

Kejriwal launches Kovid-19 Integrated Command and Control Center | केजरीवाल ने कोविड-19 एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र की शुरुआत की

केजरीवाल ने कोविड-19 एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वास्तविक समय में महामारी प्रबंधन से जुड़े आंकडों को एकत्रित करने व फैसला लेने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की शनिवार को शुरुआत की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तैयारियों को धीमा नहीं करेगी क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से बताचीत में कहा कि पहली लहर में मामलों में कमी आने के बाद जिन कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्रों को बंद कर दिया गया था उन्हें दोबारा खोलकर और मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नये केंद्र से वास्तविक समय में सरकारी और निजी अस्पतालों से टीकाकरण, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बिस्तर, दवाएं और अन्य जरूरतों की मिलने वाली जानकारी से फैसला करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal launches Kovid-19 Integrated Command and Control Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे