दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोविड टीका उपलब्ध कराने का वादा पूरा करें केजरीवाल : कांग्रेस

By भाषा | Updated: March 2, 2021 01:09 IST2021-03-02T01:09:37+5:302021-03-02T01:09:37+5:30

Kejriwal fulfill promise of providing free Kovid vaccine to the people of Delhi: Congress | दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोविड टीका उपलब्ध कराने का वादा पूरा करें केजरीवाल : कांग्रेस

दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोविड टीका उपलब्ध कराने का वादा पूरा करें केजरीवाल : कांग्रेस

नयी दिल्ली, एक मार्च दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को मुफ्त कोविड-19 टीका देने का अपना वादा पूरा करें ।

कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की एक मार्च से शुरूआत हुयी और इस दौरान 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एवं पुरानी बीमारी से ग्रसित 45-59 वर्ष के लोगों का टीके की खुराक दी जायेगी । दूसरे चरण में 136 निजी अस्पतालों सहित 192 अस्पतालों में इसकी शुरूआत हुयी ।

टीके की कीमत निजी अस्पतालों में 250 रुपये होगी जबकि 56 सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क है।

कुमार के अनुसार दिल्ली सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 42 लाख लोग हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है, लेकिन अगर उन्हें इसके लिये भुगतान करना पड़ता है तो वे इसकी खुराक लेने से बचेंगे ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोविड टीकाकरण की शुरूआत से कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली वासियों को मुफ्त टीका लगाया जायेगा अगर केंद्र की भाजपा सरकार ऐसा करने में विफल रहती है । उन्हें अपने वादे का सम्मान करना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal fulfill promise of providing free Kovid vaccine to the people of Delhi: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे