केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जदर्बस्त जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 15:39 IST2021-05-02T15:39:31+5:302021-05-02T15:39:31+5:30

केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जदर्बस्त जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी
कोलकाता, दो मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के पास सत्ता बरकरार रहने की संभावना के बीच वहां की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी को रविवार को बधाई दी।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की मतगणना में 292 में से 285 सीटों के रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 202 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ जबर्दस्त जीत के लिए ममता जी को बधाई। क्या मुकाबला है! पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।