केजरीवाल ने बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामले की निंदा की, दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:29 IST2021-08-03T19:29:16+5:302021-08-03T19:29:16+5:30

Kejriwal condemns girl's rape-murder case, demands death penalty for the culprits | केजरीवाल ने बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामले की निंदा की, दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

केजरीवाल ने बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामले की निंदा की, दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नौ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या की घटना की निंदा की और दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार की जरूरत है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसके अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्ची से बलात्कार हुआ और उसके शव को श्मसान के पुजारी ने जला दिया। पुलिस ने कहा कि लड़की की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी में दुष्कर्म के आरोप जोड़े गए हैं। मामले में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में नौ साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।’’

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत चौंकाने वाला मामला है। मैंने यहां पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और जिलाधिकारी से बात की है। मैंने उनसे कहा कि मामले की त्वरित तरीके से जांच की जाए। माता-पिता का बयान बिना किसी देरी के तुरंत दर्ज किया जाना चाहिए।’’ गौतम ने कहा था, ‘‘मामले की गहन जांच होनी चाहिए। अगर हमें लगता है कि जांच ठीक से नहीं हुई है तो दिल्ली सरकार मजिस्ट्रेट जांच कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal condemns girl's rape-murder case, demands death penalty for the culprits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे