केजरीवाल ने खतरनाक वायरस के स्वरूप के मद्देनजर सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं रद्द करने की अपील की
By भाषा | Updated: May 18, 2021 16:10 IST2021-05-18T16:10:34+5:302021-05-18T16:10:34+5:30

केजरीवाल ने खतरनाक वायरस के स्वरूप के मद्देनजर सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं रद्द करने की अपील की
नयी दिल्ली, 18 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए क्योंकि वहां सामने आया कारोना वायरस का एक नया प्रकार बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ है।
केजरीवाल ने ट्वीट में आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है।
उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों। 2. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।