मध्यप्रदेश में महामारी को ध्यान में रखकर होगा निकाय चुनाव कराने का फैसला
By भाषा | Updated: June 6, 2021 21:58 IST2021-06-06T21:58:07+5:302021-06-06T21:58:07+5:30

मध्यप्रदेश में महामारी को ध्यान में रखकर होगा निकाय चुनाव कराने का फैसला
सागर (मप्र), छह जून मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने का फैसला लेगी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने निर्णय किया है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जब भी होंगे, महापौर को सीधे जनता द्वारा नहीं बल्कि निर्वाचित पार्षदों द्वारा चुना जायेगा।
सिंह ने यहां ‘भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटना है। इसके बाद ही नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कोई फैसला होगा।’’
उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार विधानसभा सत्र में यह विधेयक लाने वाली थी कि महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा होगा, लेकिन बाद में सरकार ने सर्वसम्मति से इस विधेयक को वापस ले लिया।
सिंह ने बताया, ‘‘प्रदेश में महापौर का चुनाव अब चुने हुए पार्षदों के माध्यम से होगा। कोई निर्वाचित पार्षद ही महापौर चुना जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।