कौशांबी में बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या
By भाषा | Updated: February 3, 2021 15:50 IST2021-02-03T15:50:38+5:302021-02-03T15:50:38+5:30

कौशांबी में बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या
कौशांबी (उप्र), तीन फरवरी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बारे में बताया।
थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव निवासी भगवान (70) मंगलवार रात घर के बाहर सो रहे थे। उनके परिजन गांव में ही एक कार्यक्रम में गए थे। बुधवार सुबह परिजनों ने भगवान का खून से लथपथ शव देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।