हल्दी और संगीत समारोह के लिये तैयार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:59 IST2021-12-08T17:59:30+5:302021-12-08T17:59:30+5:30

Katrina Kaif and Vicky Kaushal ready for Haldi and Sangeet ceremony | हल्दी और संगीत समारोह के लिये तैयार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

हल्दी और संगीत समारोह के लिये तैयार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

जयपुर, आठ दिसंबर बॉलीवुड सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बुधवार को यहां सवाई माधोपुर के एक आलीशान होटल में अपने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों के लिए एक निजी हल्दी तथा संगीत समारोह की मेजबानी करेंगे।

कैफ (38) और कौशल (33) के विवाह पूर्व समारोह से संबंधित तीन दिवसीय कार्यक्रम राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस रिसोर्ट में मंगलवार से शुरू हो गए थे। सूत्रों के अनुसार दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रम भी सादगी से आयोजित किए गए हैं।

सूत्रों ने कहा, "शादी की तरह, हल्दी और संगीत कार्यक्रम भी सादगी से होने जा रहे हैं, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शरीक होंगे। शादी में शामिल होने वाले उनके दोस्त दोनों को तब से जानते हैं जब वे किशोर थे।''

शादी के लिये आमंत्रित लोगों में कैफ के करीबी फिल्मकार कबीर खान, उनकी पत्नी तथा अभिनेत्री मिनी माथुर, ''धूम-3'' और ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण अचारा, अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के कारण मेहमानों की संख्या को सीमित करने के तहत यह निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Katrina Kaif and Vicky Kaushal ready for Haldi and Sangeet ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे