बिहार के कटिहार जिले से वंदे मातरम् को लेकर एक विवाद सामने आया है।बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान वंदे मातरम नहीं गाने को लेकर एक शिक्षक की पिटाई कर दी। बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षक अफ़ज़ल हुसैन की जमकर पिटाई कर दी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हुसैन ने बताया कि वंदे मातरम गाना हमारी धार्मिक मान्यता के खिलाफ है। उसने आगे कहा 'हम अल्लाह को मानते हैं और वन्दे मातरम हमारी मान्यता के खिलाफ है। इस शब्द का अर्थ है भारत माता की वंदना (हिंदी में स्तुति), जिसे हम नहीं मानते।"
उसने आगे बताया 'भारत के संविधान में यह बात कहीं नहीं लिखी है कि वंदे मातरम कहना है। '
उधर, जिला के शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव से जब इस मामले के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा 'ऐसी घटना से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर इस प्रकार के किसी भी घटना की जानकरी मिलती तो जांच की जाती। लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।'
इससे पहले भी कई बार भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर विवाद हो चुके हैं।