कटिहार मेयर हत्या मामलाः चार आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:25 IST2021-07-30T20:25:27+5:302021-07-30T20:25:27+5:30

Katihar Mayor murder case: Four accused arrested, two pistols recovered | कटिहार मेयर हत्या मामलाः चार आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

कटिहार मेयर हत्या मामलाः चार आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

कटिहार (बिहार), 30 जुलाई कटिहार शहर के मेयर शिवराज पासवान की हत्या मामले के पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रेलवे ट्रैक पर फेंके गए दो पिस्तौल बरामद किए हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शिवराज पासवान की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हत्याकांड शामिल अपराधियों की पहचान कर, उनके खिलाफ त्वरित सुनवाई कराते हुये पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत शिवराज पासवान समाजसेवी और मृदुभाषी स्वभाव के थे। उनके असामयिक निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र को क्षति पहुंची है। उन्होंने दिवंगत शिवराज पासवान की आत्मा की एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

कटिहार शहर के निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान की बृहस्पतिवार रात नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक के पास अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके भाई छोटू पासवान की तहरीर पर नगर थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी में कोढा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान (मुख्य नामजद आरोपी) सहित 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ झा ने बताया कि इस मामले में पिंकू पासवान, शिवम कुमार, कुमकुम देवी और मनीषा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीघ्र ही मुख्य नामजद आरोपी सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल तथा तीन-तीन कारतूस एवं खोखा घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थानीय रेलवे लाइन के पास से बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम उसकी जांच कर रही है।

पूर्णिया के आईजी सुरेश कुमार चौधरी ने कटिहार आकर मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जानकारी ली।

इस वारदात के मुख्य आरोपी नीरज पासवान के घर पर उग्र भीड़ ने आज तोड़फोड़ की।

वहीं मृतक मेयर का अंतिम संस्कार आज मनिहारी के गंगा तट पर एसडीएम की निगरानी में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Katihar Mayor murder case: Four accused arrested, two pistols recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे