दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में फ्लैट में मृत पाया गया कश्मीरी व्यक्ति

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:34 IST2021-12-20T18:34:15+5:302021-12-20T18:34:15+5:30

Kashmiri man found dead in flat in Delhi's Greater Kailash | दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में फ्लैट में मृत पाया गया कश्मीरी व्यक्ति

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में फ्लैट में मृत पाया गया कश्मीरी व्यक्ति

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में सोमवार को 36 वर्षीय एक व्यक्ति अपने किराये के घर में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में की गयी है। राहुल जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था और यहां 'दिल्ली हाट आर्ट गैलरी' में काम करता था।

पुलिस को संदेह है कि राहुल की गला घोंटकर हत्या की गई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है।

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिटा मैरी जयकर ने कहा, ‘‘हमें सोमवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस जब ग्रेटर कैलाश स्थित घटनास्थल पर पहुंची, तो राहुल ठाकुर नाम का एक व्यक्ति फ्लैट के अंदर बेहोश पड़ा मिला।’’

पुलिस के मुताबिक राहुल अपनी मां अनीता के साथ ग्रेटर कैलाश में किराये के मकान में रहता था। एक महीने पहले ही राहुल ने यह मकान किराये पर लिया था।

पुलिस ने कहा कि मृतक की मां तीन-चार दिन पहले ही अपने पैतृक स्थान जम्मू-कश्मीर के लिए निकली थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’’

पुलिस उपायुक्त बेनिटा मैरी जयकर ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। घटनास्थल से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और इस मामले की विस्तृत जांच हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmiri man found dead in flat in Delhi's Greater Kailash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे