कश्मीरी नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया
By भाषा | Updated: November 25, 2020 15:15 IST2020-11-25T15:15:29+5:302020-11-25T15:15:29+5:30

कश्मीरी नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया
श्रीनगर, 25 नवंबर नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक जताया।
मुफ्ती ने कहा कि पटेल विनम्र, दयालु और प्रभावशाली व्यक्ति थे।
पीडीपी प्रमुख ने ट्वीट किया है, ‘‘अहमद भाई के निधन की सूचना से दुखी हूं। वह विनम्र, दयालु और प्रभावशाली व्यक्ति थे। अल्लाह ताला उन्हें ज़न्नत नसीब करे। उनके पुत्र फैसल और परिवार के प्रति संवेदनाएं।’’
अब्दुल्ला पिता-पुत्र ने भी पटेल के निधन पर शोक जताया है।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है, ‘‘मैं और मेरे पिता अहमद पटेल के निधन की सूचना से बहुत दुखी हैं। अहमद भाई के साथ हमारे संबंध राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों थे, और काफी पुराने थे। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे और उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में ताकत बख्शे।’’
वर्षों तक कांग्रेस के रणनीतिकार रहे पटेल का बुधवार तड़के गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।