कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

By भाषा | Updated: August 13, 2021 09:31 IST2021-08-13T09:31:33+5:302021-08-13T09:31:33+5:30

Kashmir: One terrorist killed, two security personnel injured in encounter in Kulgam | कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

श्रीनगर, 13 अगस्त जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, ‘‘अभी तक, एक आतंकवादी मारा गया है। इमारत (जहां आतंकवादी छिपे थे) की पूरी तलाशी ली जाएगी।’’

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोपहर करीब तीन बजे, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने भी जवाबी गोलीबारी की।”

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया, ‘‘बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया। जिसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए। वहां से उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’’

प्रवक्ता ने बताया कि एक सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: One terrorist killed, two security personnel injured in encounter in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे