नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब शिलान्यास कार्यक्रम में कहा, दोनों देशों को दूरियां और नफरत मिटानी होगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2018 16:47 IST2018-11-28T16:04:01+5:302018-11-28T16:47:02+5:30
Kartarpur sahib corridor updates: सिद्धू ने शिलान्यास कार्यक्रम में इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इमरान मेरा यार है और आज इसकी कोशिशों के कारण ही सिखों को इतना बड़ा तोहफा मिला है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब शिलान्यास कार्यक्रम में कहा, दोनों देशों को दूरियां और नफरत मिटानी होगी
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में पाकिस्तान गए हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज इसका शिलान्यास किया। सिद्धू ने शिलान्यास कार्यक्रम में इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इमरान मेरा यार है और आज इसकी कोशिशों के कारण ही सिखों को इतना बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने इमरान खान की तारीफ करते हुए कविता भी पढ़ी।
#WATCH: Navjot Singh Sidhu recites poetry in praise of Pakistan PM Imran Khan at the ground-breaking ceremony of #KartarpurCorridor in Pakistan. pic.twitter.com/DJqXG8pa4j
— ANI (@ANI) November 28, 2018
सिद्धू के मुताबिक, दोनों देशों को नफरत और आपसी दूरियां मिटाकर आगे बढ़ना होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में एक फिल्म दिखाई गई, जिसमें जिन्ना से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में सिद्धू ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए इमरान खान की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे।
Navjot Singh Sidhu: Both the govts should realise that we have to move forward. My father used to tell me that Punjab Mail went till Lahore, I believe that it can go further till Peshawar, till Afghanistan. #KartarpurCorridorpic.twitter.com/SiZ07JRbN5
— ANI (@ANI) November 28, 2018
इस समारोह में खालिस्तानी अलगाववादियों की भी मौजूदगी दिखी। आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी और खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावला तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ खड़ा दिखा। चावला ने बाजवा से हाथ भी मिलाया। गोपाल चावला अपने भारतविरोधी रुख के वजह से जाना जाता है। लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से उसका करीबी रिश्ता है।