करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पत्थर पर सुखविंदर सिंह रांधवा ने सीएम व मंत्रियों के नाम पर लगाया काला टेप

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2018 10:55 IST2018-11-26T10:55:57+5:302018-11-26T10:55:57+5:30

Kartarpur Corridor Foundation stone:पंजाब के मंत्री सुखविंदर सिंह रांधवा ने कहा है कि इस शिलापट में सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह और सीएम अमरिंदर सिंह के नाम की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा ये कोई भारतीय जनता पार्टी या अकाली दल का कोई कार्यक्रम नहीं है।

Kartarpur corridor: punjab minister put black tape on CM & other ministers' names foundation stone | करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पत्थर पर सुखविंदर सिंह रांधवा ने सीएम व मंत्रियों के नाम पर लगाया काला टेप

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पत्थर पर सुखविंदर सिंह रांधवा ने सीएम व मंत्रियों के नाम पर लगाया काला टेप

भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर बन रहे करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखने के पहले ही पंजाब सरकार के मंत्री सुखविंदर सिंह रांधवा ने शिलान्यास के पत्थर पर सुखबीर सिंह बादल और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम के ऊपर काला टेप लगा दिया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुखविंदर सिंह रांधवा ने कहा है कि इस शिलापट में सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह और सीएम अमरिंदर सिंह के नाम की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा ये कोई भारतीय जनता पार्टी या अकाली दल का कोई कार्यक्रम नहीं है। 


सुखविंदर सिंह रांधवा ने आज( 26 नवंबर) करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने पर मोदी कैबिनेट की मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पूर्व क्रिकेटर और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर 'कौम का गद्दार' कहने वाली हरसिमरत कौर अब क्या मुंह लेकर पाकिस्तान जाएंगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई को सुखविंदर सिंह  ने कहा, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो हरसिमरत कौर ने काफी आलोचना की थी। यहां तक की उन्हें 'कौम का गद्दार' तक कह दिया था लेकिन अब वह खुद कैसे जाएंगी वहां, और क्या मुंह लेकर पहुंचेंगी।


बता दें कि पाकिस्तान में 28 नवंबर को आयोजित होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक दोनों नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

English summary :
Prior to laying the foundation of the Kartarpur corridor on the Indo-Pakistan border, Punjab Government Minister Sukhwinder Singh Randhawa has put black tape on the stones.


Web Title: Kartarpur corridor: punjab minister put black tape on CM & other ministers' names foundation stone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे