कर्नाटकः बेंगलुरू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ट्रेन सेवा शुरू

By भाषा | Updated: January 4, 2021 16:13 IST2021-01-04T16:13:27+5:302021-01-04T16:13:27+5:30

Karnataka: Train service up to international airport in Bengaluru | कर्नाटकः बेंगलुरू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ट्रेन सेवा शुरू

कर्नाटकः बेंगलुरू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ट्रेन सेवा शुरू

बेंगलुरू, चार जनवरी बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन से केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सोमवार को पहली रेल के संचालन के साथ ट्रेन सेवा की शुरूआत हुई।

इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘ आज से, बेंगलुरू के लोग केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (देवनहल्ली स्टेशन) के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। यह ट्रेन बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित केआईए देवनहल्ली स्टेशन तक चलेगी।’’

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी केन्द्रीय मंत्री रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया अदा किया।

गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ बेंगलुरू सिटी से देवनहल्ली स्टेशन के बीच आज लोकल ट्रेन शुरू हो गई। एक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह महत्वपूर्ण रेल संपर्क यात्रा की लागत, समय और ऊर्जा में भारी कमी लाएगा। शुक्रिया पीयूष गोयल जी।’’

यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में छह दिन चलेगी, रविवार को इसकी सेवाएं बंद रहेगी। हवाईअड्डे तक जाने का किराया 15 रुपये है। अभी तक लोग राज्य की विशेष वातानुकूलित बस ‘वायुवर्जा’ का इस्तेमाल हवाई अड्डे जाने के लिए करते थे, जिसका किराया 270 रुपये है। वहीं निजी कैब ऑपरेटर 700 से 1200 रुपये लेते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Train service up to international airport in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे