कर्नाटक: तीन न्यायाधीशों ने ली पद की शपथ
By भाषा | Updated: November 8, 2021 14:11 IST2021-11-08T14:11:24+5:302021-11-08T14:11:24+5:30

कर्नाटक: तीन न्यायाधीशों ने ली पद की शपथ
बेंगलुरु, आठ नवंबर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सोमवार को कर्नाटक के उच्च न्यायालय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई।
राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ लेने वाले अतिरिक्त न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति अनंत रामनाथ हेगड़े, न्यायमूर्ति सिद्धैया रचैया और न्यायमूर्ति कन्नन कुयिल श्रीधरन हेमलेखा शामिल हैं।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों के शामिल होने के साथ कर्नाटक के उच्च न्यायालय में अब मुख्य न्यायाधीश समेत 46 न्यायाधीश हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।