कर्नाटक के रंगमंच कलाकार कृष्णे गौड़ा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:07 IST2021-05-25T17:07:36+5:302021-05-25T17:07:36+5:30

Karnataka theater artist Krishne Gowda dies of heart attack | कर्नाटक के रंगमंच कलाकार कृष्णे गौड़ा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कर्नाटक के रंगमंच कलाकार कृष्णे गौड़ा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बेंगलुरु, 25 मई रंगमंच कलाकार और कन्नड़ फिल्म अभिनेता कृष्णे गौड़ा का मंगलवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ड्रामा ‘मुख्यमंत्री’ में एक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता पाने वाले गौड़ा (80) लगभग एक महीने पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे और उनका अस्पताल में लगभग 20 दिनों तक इलाज चला था। वह इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गये थे।

हालांकि, उन्हें फिर से सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौड़ा ने टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें से ज्यादातर में वह चरित्र अभिनेता की भूमिका में नजर आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka theater artist Krishne Gowda dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे