Video: बीजेपी विधायक ने आशा वर्कर्स के साथ मीटिंग में तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, एक-साथ बैठे दिखे कई लोग
By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 17:33 IST2020-04-25T17:33:21+5:302020-04-25T17:33:21+5:30
कर्नाटक के दावणगेरे जिले के होन्नाली के बीजेपी विधायक के एमपी रेणुकाचार्य का 23 अप्रैल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आशा वर्कर्स के साथ मीटिंग करते दिख रहे हैं।

बीजेपी विधायक ने आशा वर्कर्स के साथ मीटिंग में तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। लेकिन इस बीच कर्नाटक के एक बीजेपी विधायक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को तोड़ते दिख रहे हैं।
कर्नाटक के दावणगेरे जिले के होन्नाली के बीजेपी विधायक के एमपी रेणुकाचार्य ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया। यह वीडियो 23 अप्रैल का है, लेकिन अब सामने आया है, जिसमें एक साथ कई आशा वर्कर्स को एक साथ बैठे देखा जा रहा है।
#WATCH Karnataka: Social distancing norms flouted as BJP MLA from Honnali, MP Renukacharya held a meeting of ASHA (Accredited Social Health Activist) workers in Honnali of Davanagere District. (23.04.2020) pic.twitter.com/mPDzYG2PER
— ANI (@ANI) April 25, 2020
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार कर्नाटक में 474 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 152 लोग ठीक भी हुए हैं।
देश में अब तक 24506 लोग करोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 775 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18668 एक्टिव केस मौजूद हैं।