कर्नाटक के मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को आपत्तिजनक शब्द कहा, बाद में माफी मांग ली

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:36 IST2021-08-10T19:36:38+5:302021-08-10T19:36:38+5:30

Karnataka minister said objectionable words to Congress leaders, later apologised | कर्नाटक के मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को आपत्तिजनक शब्द कहा, बाद में माफी मांग ली

कर्नाटक के मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को आपत्तिजनक शब्द कहा, बाद में माफी मांग ली

बेंगलुरु, 10 अगस्त कर्नाटक के मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया, जिसके बाद विपक्षी दल ने उनकी तीखी आलोचना की।

हालांकि, ईश्वरप्पा ने कुछ ही देर बाद माफी मांग ली और मीडिया से उनके बयान को तूल नहीं देने को कहा।

ईश्वरप्पा ने संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पर हमला करते हुए आपत्तिनक शब्द का इस्तेमाल किया। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा, “मैं इस शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि क्या बोलना है और क्या उगलना है।”

कांग्रेस द्वारा ईश्वरप्पा को कथित तौर पर ‘जोकर’ कहे जाने के बाबत एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा, जिस पर वह भड़क गए। अपनी बात के समर्थन में मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने मांग की थी कि किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

ईश्वरप्पा ने कहा, “स्वतंत्रता के बाद से ही कांग्रेस सत्ता में रही है लेकिन उसने किसी दलित को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया। क्या हमें उन्हें कोई तवज्जो देना चाहिए?” उन्होंने कहा, “अब वह बताएं कि कौन जोकर है, कांग्रेस, भाजपा या ईश्वरप्पा?”

बयान की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ईश्वरप्पा को ऐसा व्यक्ति बताया, जिसमें संस्कार नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी. के. हरिप्रसाद ने भी ईश्वरप्पा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मैं स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर से ईश्वरप्पा को निमहान्स (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) में यथाशीघ्र भर्ती कराने और वहां उनका सर्वश्रेष्ठ इलाज कराने की अपील करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka minister said objectionable words to Congress leaders, later apologised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे