रेलवे ट्रैक पर मिला कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मे गौड़ा का शव

By भाषा | Updated: December 29, 2020 10:40 IST2020-12-29T10:04:25+5:302020-12-29T10:40:04+5:30

जेडीएस विधायक का क्षत विक्षत शव मध्य कर्नाटक की पहाड़ियों में उनके गृह नगर चिकमगलूर के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया...

Karnataka Legislative Council vice-president found dead on rail track, suspected of suicide | रेलवे ट्रैक पर मिला कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मे गौड़ा का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मे गौड़ा का शव

Highlightsकर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मेगौड़ा का निधन।चिकमंगलूर जिले में रेलवे ट्रैक पर मिला शव।पुलिस को आत्महत्या का शक।

कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मे गौड़ा मंगलवार तड़के कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक रेल की पटरी पर मृत मिले। पुलिस सूत्रों को उनके आत्महत्या करने का संदेह है।

जनता दल (सेक्युलर) के नेता धर्मे गोड़ा (64) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनके भाई एसएल भोजे गौड़ा भी एमएलसी हैं।

कल शाम निकले थे घर से

सूत्रों के अनुसार गौड़ा अपनी निजी कार में सखारयापत्तना स्थित फॉर्महाउस से कल शाम को घर के लिए निकले थे, लेकिन पहुंचे नहीं और इसके बाद उनके परिवार तथा स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की।

ड्राइवर से कही ये बात

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चालक से कहा था कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और वह थोड़ी दूर ही रुक जाए। एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शव को शिमोगा के मेकगैन अस्पताल ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री ने बीएस येदियुरप्पा जताया शोक

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घटना पर स्तब्धता जाहिर करते हुए, इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया। उन्होंने विधान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कुशलतापूर्वक संचालन के लिए एमएलसी की सराहना की।

जद (एस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी ट्वीट कर धर्मे गौड़ा के निधन पर स्तब्धता जाहिर की और उन्हें एक सभ्य राजनेता के तौर पर याद किया।

देवगौड़ा ने कहा कि धर्मे गौड़ा के निधन से राज्य को क्षति पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी धर्मे गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें अपने भाई की तरह बताया। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘उनके निधन से मुझे सदमा पहुंचा है। वह एक ईमानदार राजनेता थे।

Web Title: Karnataka Legislative Council vice-president found dead on rail track, suspected of suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे