कर्नाटक ने महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगाए कई प्रतिबंध

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:30 IST2021-04-02T20:30:01+5:302021-04-02T20:30:01+5:30

Karnataka imposed many restrictions to control the epidemic | कर्नाटक ने महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगाए कई प्रतिबंध

कर्नाटक ने महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगाए कई प्रतिबंध

बेंगलुरु, दो अप्रैल कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बोर्डिंग और आवासीय छात्रावासों को बंद करने तथा 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक उपस्थिति की व्यवस्था करने संबंधी निर्णय लिए हैं।

सरकार ने जिमख़ाना, पार्टी सभागार, क्लब और तरणतालों को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं बसों में सीटों की संख्या से ज्यादा लोगों के सवार होने पर भी रोक लगा दी गयी। कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने यह आदेश जारी किया है।

कक्षा छठी से नौवीं तक व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने वाली कक्षाओं को निलंबित करने के साथ ही कुमार ने अपने आदेश में कहा कि 10वीं, 11वीं, 12वीं की कक्षाएं मौजूदा व्यवस्था में जारी रहेंगी। हालांकि इन कक्षाओं में जाकर व्यक्तिगत तौर पर शामिल होना अनिवार्य नहीं है।

वहीं उच्च तथा पेशेवर पाठ्यक्रमों की कक्षाओं को भी निलंबित कर दिया गया है। इससे बाहर सिर्फ उन्हीं कक्षाओं को रखा गया है, जिनकी बोर्ड या विश्वविद्यालय परीक्षा होनी है। वहीं स्वास्थ्य विज्ञान की कक्षाओं को भी अलग रखा गया है। वहीं रैली और धरनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।

सरकार ने कंपनियों से जहां तक संभव हो सके अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा देने के लिए कहा है। वहीं बेंगलुरु, मैसुरु, कलबुर्गी, दक्षिण कन्ऩड, उडुपी, बीदर और धारवाड़ के सिनेमाघरों को सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन के आदेश दिये गए हैं।

वहीं इन जिलों में पब, मॉल, बार, क्लब और रेस्त्रां में भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही उपस्थिति रखने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka imposed many restrictions to control the epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे