कर्नाटक सरकार ने उद्यमिता और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यूएनडीपी से हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:45 IST2021-12-10T20:45:29+5:302021-12-10T20:45:29+5:30

कर्नाटक सरकार ने उद्यमिता और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यूएनडीपी से हाथ मिलाया
बेंगलुरु, 10 दिसंबर कर्नाटक युवा सशक्तिकरण एवं खेल विभाग ने महिलाओं सहित युवाओं को उद्यमी बनाने और रोजगार का अवसर बढ़ाने के लक्ष्य के साथ राज्य स्तरीय पहल ‘कोड-उन्नति’ के तहत यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षार किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी/जैव प्रौद्योगिकी और कौशल विकास मंत्री सी. एन. अश्वथ नारायण की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
मंत्री ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवियों की भागीदारी वाली इस पहल को शुरूआत में चार जिलों, बेंगलुरु ग्रामीण, रामनगर, दक्षिण कन्नड़ और रायचुरु में किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।