कर्नाटक सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कर में कटौती करने की अधिसूचना जारी की

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:11 IST2021-11-04T18:11:43+5:302021-11-04T18:11:43+5:30

Karnataka government issues notification to cut tax on diesel and petrol | कर्नाटक सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कर में कटौती करने की अधिसूचना जारी की

कर्नाटक सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कर में कटौती करने की अधिसूचना जारी की

बेंगलुरु, चार नवंबर कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में सात-सात रुपये प्रति लीटर की कटौती करते हुए बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी डीजल के दाम में 10 रुपये और पेट्रोल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

राज्य सरकार की ओर से हाल में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक पहला राज्य है जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई। कर्नाटक में डीजल का दाम तीन नवंबर को 104.50 रुपये प्रति लीटर था जो अब घटकर 85.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि एक दिन पहले पेट्रोल का दाम 113.93 रुपये प्रति लीटर था जो अब 100.63 रुपये प्रति लीटर है।

आज जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर बिक्री कर 35 प्रतिशत से घटाकर 25.9 प्रतिशत कर दिया गया है और डीजल पर यह 24 प्रतिशत था जो घटने के बाद अब 14.34 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government issues notification to cut tax on diesel and petrol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे