कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने पार्टी के ही MLA के खिलाफ दर्ज कराई FIR, रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई हाथापाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 21, 2019 19:08 IST2019-01-21T19:08:32+5:302019-01-21T19:08:32+5:30

भाजपा की ओर से कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने की कथित कोशिशों के बीच सत्ताधारी कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा था। कथित झड़प में जख्मी हुए आनंद को रविवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Karnataka: FIR filed against Congress MLA JN Ganesh by MLA Anand Singh on charges of assault | कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने पार्टी के ही MLA के खिलाफ दर्ज कराई FIR, रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई हाथापाई

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने पार्टी के ही MLA के खिलाफ दर्ज कराई FIR, रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई हाथापाई

कर्नाटक में राजनीति के बाद अब पूरा मामला मारपीट पर आकर अटक गया है। कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने कांग्रेस के ही विधायक जेएन गणेश के खिलाफ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस विधायक जे एन गणेश ने सोमवार को दावा किया कि शनिवार की रात एक निजी रिजॉर्ट में अपने साथी विधायक आनंद सिंह के साथ हुई कथित झड़प में वह भी जख्मी हुए थे। कांग्रेस के दोनों विधायकों के बीच हुई कथित झड़प के कारण अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने की पार्टी की कोशिशों को झटका लगा था।

बता दें कि जेएन गणेश ने इस बात के संकेत दिए थे कि ईगलटन रिजॉर्ट में उनके और आनंद सिंह बीच झड़प हुई थी, लेकिन उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों को नकारते हुए कहा कि ‘‘बोतल से कोई हमला नहीं किया गया’’ था।


भाजपा की ओर से कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने की कथित कोशिशों के बीच सत्ताधारी कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा था। कथित झड़प में जख्मी हुए आनंद को रविवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, दोनों विधायकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।

झड़प में मैं भी जख्मी हुआ: कांग्रेस विधायक जे एन गणेश

गणेश ने कहा, ''मीडिया ने मेरी ओर से (आनंद सिंह के) सिर पर बोतले मारने....14 से 20 टांके पड़ने...जैसी जो भी बातें कही हैं, वे सब पूरी तरह गलत हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे द्वारा अपने अंगरक्षक पर हमले की भी खबरें गलत हैं। वह खुद यहां मौजूद है। यह भी झूठ है।''

आनंद को अपने बड़े भाई जैसा बताते हुए गणेश ने कहा कि वह और उनका परिवार आनंद का सम्मान करता है और वे उन्हें 15-20 साल से जानते हैं। गणेश ने कहा, ''मैंने उनके साथ जानबूझकर यह सब नहीं किया। किसी मुद्दे पर भीमा नाइक (एक अन्य कांग्रेस विधायक) और आनंद सिंह के बीच मतभेद थे...मैंने (समझौता कराने के लिए) उन्हें साथ लाना चाहा....लेकिन कुछ गलत चीजें हो गईं।''


कांग्रेस विधायक जे एन गणेश ने मांगी माफी 
 
गणेश ने कहा कि इन बातों से यदि आनंद सिंह को दुख हुआ है तो ''मैं उनके परिवार से माफी मांगना चाहूंगा। यह जानबूझकर नहीं किया गया।'' आनंद के जख्मी होने के बारे में पूछे जाने पर गणेश ने कहा, ''आप जैसा सोचते हैं वैसा कुछ नहीं है...मुझे भी चोटें आई हैं। मैं नहीं कह सकता...छोड़िए, आप जैसा सोच रहे वैसा कुछ नहीं है।''

यह पूछे जाने पर कि वह मीडिया पर ठीकरा क्यों फोड़ रहे, इस पर गणेश ने कहा, ''आपसे किसने कहा कि मैंने (आनंद को) बोतल से मारा? मीडिया इस तरह दिखा रहा है जो गलत है। हमारा अंगरक्षक यहां है। उससे पूछिए।''

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Karnataka: FIR filed against Congress MLA JN Ganesh by MLA Anand Singh on charges of assault

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे