कर्नाटक चुनाव नतीजों पर ट्विटरबाज ले रहे हैं मजे, राहुल गांधी पर हो रहे कमेंट्स को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 11:23 AM2018-05-15T11:23:55+5:302018-05-15T11:23:55+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 101 सीटों पर आगे चल रही है।

Karnataka Election Results 2018 social media reaction, bjp supports comment on rahul gandhi | कर्नाटक चुनाव नतीजों पर ट्विटरबाज ले रहे हैं मजे, राहुल गांधी पर हो रहे कमेंट्स को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Karnataka Election Results 2018 Social Media Reaction| Rahul Gandhi| BJP

नई दिल्ली, 15 मई:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 101 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 46, जेडीएस 38 सीटों पर और तीन सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। । कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया चामुण्डेश्वरी सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से करीब 12 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी सदानंद गौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (सेकुलर) से हाथ नहीं मिलाएगी और अकेले दम पर 112 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर कर्नाटक चुनावों से संबंधित कई हैशटैग ट्रेंड में है। #KarnatakaVerdict, #KarnatakaElectionResults, #KarnatakaPollResults, "BJP CM" लोग इन हैशटैग पर बहुत मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया देख कर भी यही लग रहा है कि  उन्होंने मान लिया है कि बीजेपी ही जीत गई है। इस हैशटैग में ज्यादातर लोग कांग्रेस के मजे ले रहे हैं। आप भी देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स... 





























 बीजेपी ऐसा दावा कर रही है कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिल चुका है। बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने यह दावा किया है कि उनको पूर्ण बहुमत मिल गया है। 222 सीटों में से वह 112 सीटों पर आगे हैं। उन्हें किसी  पार्टी यानी जेडीएस के साथ की भी जरूरत नहीं है। वह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। 

आप यहाँ सभी 222 सीटों पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम और पार्टी के बारे में जान सकते हैं

222 विधानसभा सीटों पर करीब 40 छोटी-बड़ी पा‌र्टियों के 2600 उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हो रहा है। हालांकि असल मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के करीब 640 उम्मीदवारों में हैं। बीती 12 मई (शनिवार) को प्रदेश में 72.7 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान बाद आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में 7 में बीजेपी और 5 कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आने की संभावनाएं जताई गई थीं। जबकि सभी एग्जिट पोल ने जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था।

(नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गई सारी तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। लोकमत न्यूज हिंदी इससे कोई संबंध नहीं रखता।)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Karnataka Election Results Social Media Reaction Updates: Counting of votes has started from 8 am this morning. Elections were held on May 12 for 222 out of 224 assembly seats in Karnataka. According to the Election Commission, BJP is going ahead with 101 seats.


Web Title: Karnataka Election Results 2018 social media reaction, bjp supports comment on rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे