लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Pandemic: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोविड-19 से निधन, कई दिन से वेंटिलेंटर पर थे

By भाषा | Updated: September 24, 2020 18:17 IST

मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने एक बयान में कहा, '' कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।''

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस विधायक बी नारायण राव (65) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी।विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था।

बेंगलुरुः कोरोना वायरस संक्रमण का यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस विधायक बी नारायण राव (65) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने एक बयान में कहा, '' कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।''

इसके मुताबिक, अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर राव का निधन हो गया। राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी। उन्होंने कहा कि विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था। उन्होंने राव के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

सिक्किम के मुख्यमंत्री के बेटे और नौ अन्य की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के कुछ दिन बाद अब उनके बेटे विधायक आदित्य के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पेमा टी भूटिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री निवास में नौ और लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्राथमिक तौर पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की निश्चित अंतराल पर कोविड-19 जांच की जा रही है। आदित्य, सोरेंग-चखूंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 21 सितंबर को विधानसभा सत्र में भाग लिया था। बुधवार को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्यकर्मियों को गलत जानकारी देने के आरोप में केएसयू प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

हाल ही में कोविड-19 जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को गलत संपर्क जानकारी देने के आरोप में केरल कांग्रेस की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के प्रमुख के एम अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पोथेनकोड पंचायत अध्यक्ष द्वारा दायर एक शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि स्वास्थ्य कर्मियों को अभिजीत ने गलत नाम, मोबाइल नंबर और पता प्रदान किया, जब उन्होंने राज्य मंत्री केटी जलील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस की जांच कराई थी।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए ने जलील से पूछताछ की है। अभिजीत को जांच में संक्रमित पाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने महामारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया है।’’

पंचायत अध्यक्ष ने शिकायत में कहा कि अभिजीत ने अस्पताल में अपना नाम अभि एम के बताया था, इसके अलावा उन्होंने अपने पते की जगह केएसयू के राज्य सचिव बाहुल कृष्ण का पता भी दिया था। यह मामला तब सामने आया जब स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उस व्यक्ति का पता नहीं लगा सका जो नाम अभिजीत द्वारा दिया गया था। हालाँकि, अभिजीत ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह बाहुल कृष्ण हैं जिन्होंने अस्पताल में अपना विवरण दिया था। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकांग्रेसकर्नाटकबीएस येदियुरप्पासिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे