Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने पर रार!, शिवकुमार ने सहयोगी राजन्ना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-पद पिछले ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के आधार पर मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2023 12:11 PM2023-09-23T12:11:45+5:302023-09-23T12:12:51+5:30

Karnataka Congress: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार इस मुद्दे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते थे।

Karnataka Congress Issue three more Deputy CM heated up DK Shivakumar reacting cabinet colleague KN Rajanna's view says post given basis past 'track record' | Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने पर रार!, शिवकुमार ने सहयोगी राजन्ना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-पद पिछले ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के आधार पर मिला

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी आलाकमान को ‘‘ऐसी इच्छाओं’’ की अभिव्यक्ति पर जवाब देना है।कई लोगों की इच्छा होगी... हर किसी की इच्छा होगी। इसका जवाब देने के लिए लोग हैं।आपने मेरा राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड देखा है आज से नहीं, 1985 से।

Karnataka Congress: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में तीन और उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधी अपने कैबिनेट सहयोगी के एन राजन्ना के विचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें यह पद उनके पिछले ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के आधार पर दिया है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार इस मुद्दे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी आलाकमान को ‘‘ऐसी इच्छाओं’’ की अभिव्यक्ति पर जवाब देना है।

राजन्ना के बयानों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया मांगे जाने पर शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी का एक आलाकमान है, मुख्यमंत्री ने मुझे उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है, उनका कुछ मार्गदर्शन है। कई लोगों की इच्छा होगी... हर किसी की इच्छा होगी। इसका जवाब देने के लिए लोग हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने मेरा राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड देखा है आज से नहीं, 1985 से। मेरे संघर्ष के कारण ही पार्टी ने मुझे इस पद पर बैठाया है।’’ सहकारिता मंत्री राजन्ना ने पहली बार 16 सितंबर को यह विचार रखा था और बुधवार को इसे दोहराते हुए कहा कि वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों से उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति से 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने उनसे ऐसा विचार रखने के लिए कहा था। गत मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के समय, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय किया था कि शिवकुमार "एकमात्र" उप मुख्यमंत्री होंगे - ताकि उनके और सिद्धरमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें संतुष्ट किया जा सके।

हाल ही में तीन और उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति के लिए कैबिनेट के भीतर से आवाज उठने के बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा था कि आलाकमान अंततः इस पर फैसला करेगा और वह उसका अनुपालन करेंगे। 

Web Title: Karnataka Congress Issue three more Deputy CM heated up DK Shivakumar reacting cabinet colleague KN Rajanna's view says post given basis past 'track record'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे