कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को शुभकामनाएं दीं
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:56 IST2021-07-18T21:56:12+5:302021-07-18T21:56:12+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को शुभकामनाएं दीं
बेंगलुरु, 18 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार से शुरू हो रही 10वीं की परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे छात्रों को रविवार को शुभकामनाएं दीं।
येदियुरप्पा ने ट्वीट करके छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एसएसएलसी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाएं। मैं अपने सभी युवा मित्रों से तनावमुक्त रहने और परीक्षा पर ध्यान देने की अपील करता हूं। मैं अभिभावकों को आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार ने परीक्षाएं सुरक्षित तरीके से कराने के लिए समुचित व्यवस्था की है।’’
एसएसएलसी की परीक्षा 19 और 22 जुलाई को होनी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।