कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कसा तंज तो योगी आदित्यनाथ ने दिया ये करारा जवाब

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 8, 2018 10:20 IST2018-01-08T10:19:52+5:302018-01-08T10:20:24+5:30

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ का सूबे में आने के लिए स्वागत किया और उनसे इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकानों से काफी कुछ सीखने के लिए कहा।

karnataka cm siddaramaiah and yogi adityanath twitter fighting | कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कसा तंज तो योगी आदित्यनाथ ने दिया ये करारा जवाब

siddaramaiah and yogi adityanath

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर एक दूसरे के ऊपर जमकर तंज कसे। सीएम सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ का सूबे में आने के लिए स्वागत किया और उनसे इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकानों से काफी कुछ सीखने के लिए कहा।

सिद्धारमैया ने ये किया ट्वीट

दरअसल, रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे थे। यहां उन्होंने मतदाताओं से राज्य के तीव्र विकास के लिए आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से वोट देने के लिए कहा। वहीं दौरे को लेकर राज्य के सीएम  सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमारे राज्य में आपका स्वागत है। आप इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकानों पर जाकर हमसे काफी कुछ सीख सकते हैं। इससे आपको अपने राज्य (उत्तर प्रदेश ) में भूख से मरने की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।


सीएम योगी ने ऐसे दिया जवाब

इसके बाद सीएम योगी ने उनके तंज का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि सिद्धारमैया जी स्वागत के लिए आपका धन्यवाद। लेकिन मैंने सुना है कि कर्नाटक में आपने शासनकाल के दौरान किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं कर रहे हैं और आपने ईमानदार अफसरों के तबादले भी कर दिए हैं। मैं यूपी के सीएम के रूप में आपके सहयोगी दलों द्वारा किए गए अराजकता और अनैतिकता को खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं।


'बीते 4 साल से रुका है कर्नाटक का विकास'

वहीं, यहां उन्होंने पार्टी की रैली में केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार के शासन पर जोर देते हुए कहा कि यदि यहां बीजेपी का शासन होगा तो कर्नाटक को गुजरात व हिमाचल की तरह फायदा होगा, जो केंद्र की राजग सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के शासन के तहत बीते चार साल से कर्नाटक का विकास रुक गया है, जो मोदी सरकार की कई योजनाओं को लागू करने में विफल रही है।

योगी ने 50000 लोगों को किया संबोधित

सीएम आदित्यनाथ ने भाजपा के 90 दिनों के राज्यव्यापी 'नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा' के तहत लगभग 50000 लोगों की एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य के बेंगलुरू व अन्य नौ शहरों को अपनी महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया है, फिर भी राज्य सरकार ने इस राशि के इस्तेमाल या राज्य में जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कोई कार्य नहीं किया है।

कानून-व्यवस्था पर बोला हमला

आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों को जाति व धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने में व्यस्त है और कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति को रोकने में विफल रही है। इनके पास राज्य के विकास के लिए समय नहीं है, जो ज्ञान के क्षेत्र खास तौर से आईटी व बॉयोटेक में अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से सत्ता हासिल की और गुजरात में रिकॉर्ड छठीं बार जीत दर्ज की है। 

2008 में बीजेपी सत्ता पर हुई थी काबिज 

बीजेपी 2008 में पहली बार कर्नाटक में सत्ता में आई और तीन मुख्यमंत्रियों के साथ पांच साल के बाद कांग्रेस के हाथों 2013 के चुनाव में हार गई। बीते साल 21 दिसंबर को हुबली में भाजपा की रैली को संबोधित करने के बाद आदित्यनाथ राज्य में दूसरी बार सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कर्नाटक राज्य इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार व डीवी सदानंद गौड़ा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व राज्य के पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राज्य इकाई के नेता जगदीश शेट्टार, केएस ईश्वरप्पा और एआर अशोक ने भी रैली को संबोधित किया।  

(खबर इनपुट आईएएनएस)

Web Title: karnataka cm siddaramaiah and yogi adityanath twitter fighting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे