कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक का मसौदा पेश होने का संकेत दिया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:26 IST2021-12-12T16:26:20+5:302021-12-12T16:26:20+5:30

Karnataka CM hints at introduction of draft anti-conversion bill in assembly | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक का मसौदा पेश होने का संकेत दिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक का मसौदा पेश होने का संकेत दिया

हुबली (कर्नाटक), 12 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को संकेत दिया कि धर्मांतरण रोधी विधेयक के मसौदे को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी जाएगी और इसे बेलगावी में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

तेरह दिसंबर से शुरू होने वाले बेलगावी विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक होने की उम्मीद है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अधिकतर लोग धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध चाहते हैं। कानून विभाग इसकी (मसौदा विधेयक) समीक्षा कर रहा है। समीक्षा के बाद कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।''

बोम्मई ने कहा, ''विभाग द्वारा प्रस्तावित विधेयक को मंजूरी दिये जाने की पूरी संभावना है और इसे चर्चा के लिये (विधानसभा सत्र में) में पेश किया जा सकता है।''

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि धर्म परिवर्तन समाज के लिए अच्छा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दबे-कुचले लोगों को इसका शिकार नहीं बनने देना चाहिये।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी धार्मिक समुदायों के लोगों को धर्मांतरण रोधी कानून से घबराने की जरूरत नहीं है।

बोम्मई ने कहा, ''हिंदू, ईसाई, मुस्लिम और सिख संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त धर्म हैं और लोगों को प्रार्थना करने या अपने धर्म का पालन करने में कोई समस्या नहीं है। हालांकि, किसी की गरीबी का फायदा उठाकर उसे उसका धर्म बदलने के लिए लुभाने की कोई गुंजाइश नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka CM hints at introduction of draft anti-conversion bill in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे