कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मेरे दावोस दौरे से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

By भाषा | Updated: January 13, 2020 15:47 IST2020-01-13T15:47:36+5:302020-01-13T15:47:36+5:30

येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इस मुद्दे पर मुलाकात के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Karnataka: CM BS Yeddyurappa says Cabinet will be expanded before my visit to Davos | कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मेरे दावोस दौरे से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मेरे दावोस दौरे से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Highlightsयहां पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि जो विधायक उपचुनाव जीत कर आए हैं उन्हें कयासों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। येदियुरप्पा ने पहले कहा था कि वह भाजपा नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए संभवत: 11 या 12 जनवरी को दिल्ली जाएंगे।

इस महीने के उत्तरार्ध में दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल नहीं होने के कयासों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि वह इस विश्व बैठक में शामिल होंगे और विदेश यात्रा से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

उन्होंने दोहराया कि वह भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीत कर आए अयोग्य करार दिए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इस मुद्दे पर मुलाकात के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों में कोई सच्चाई नहीं है बल्कि अमित शाह ने आज दिल्ली में मुलाकात करने का समय दिया था लेकिन मुझे यहां कुछ अहम कार्यक्रमों में शामिल होना था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कल अगर संभव हुआ तो मैं अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली जाऊंगा और मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति लूंगा, इसमें कोई समस्या नहीं है।’’ यहां पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि जो विधायक उपचुनाव जीत कर आए हैं उन्हें कयासों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो वादा किया है उसे पूरा करूंगा। अगर अमित शाह उपलब्ध होंगे तो मै कल दिल्ली जाने की कोशिश करूंगा। अगर वह 17 और 18 जनवरी को यहां (कर्नाटक) नहीं आते हैं, तो मुद्दों को समाधान कर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा ने पहले कहा था कि वह भाजपा नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए संभवत: 11 या 12 जनवरी को दिल्ली जाएंगे। दावोस जाने के सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘सभी चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं, इसलिए मैंने जाने का फैसला किया। चूंकि मैं केंद्र सरकार की ओर से भेजा जा रहा हूं, इसलिए मैं वहां जाऊंगा, मैं वहां जाकर चला आऊंगा।’’

येदियुरप्पा के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (पंजाब), कमलनाथ (मध्यप्रदेश) और कंपनियों के 100 भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के स्विट्जरलैंड के पर्यटक स्थल दावोस में आयोजित 50वें विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है। 

Web Title: Karnataka: CM BS Yeddyurappa says Cabinet will be expanded before my visit to Davos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे