कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने गोवा में ‘कन्न्ड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 9, 2021 14:23 IST2021-11-09T14:23:32+5:302021-11-09T14:23:32+5:30

Karnataka CM announces Rs 10 crore for construction of 'Kannada Bhavan' in Goa | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने गोवा में ‘कन्न्ड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने गोवा में ‘कन्न्ड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

बेंगलुरू, नौ नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पड़ोसी राज्य गोवा में ‘कन्नड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की मंगलवार को घोषणा की।

अखिल गोवा कन्नड़ महा संघ के पदाधिकारियों ने बेंगलुरू में मुख्यमंत्री के आवास ‘कृष्णा’ में उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने किया।

बोम्मई ने कहा कि यह देखते हुए कि उत्तरी कर्नाटक से बड़ी संख्या में लोग गोवा में बस गए हैं और वे वहां कन्नड़ तथा उसकी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं...सरकार, कन्नड़ लोगों के हित में गोवा में कन्नड़ भवन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बोम्मई ने अधिकारियों से गोवा में कन्नड़ भवन के निर्माण के लिए भूमि खोजने और इससे संबंधी विस्तृत जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

अखिल गोवा कन्नड़ महा संघ के अध्यक्ष सिद्दन्ना मेती और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को लेकर प्रशंसा भी व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka CM announces Rs 10 crore for construction of 'Kannada Bhavan' in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे