कर्नाटक के मुख्यमंत्री उडुपी मठ में नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: January 15, 2021 15:18 IST2021-01-15T15:18:03+5:302021-01-15T15:18:03+5:30

Karnataka Chief Minister will inaugurate new campus in Udupi Math | कर्नाटक के मुख्यमंत्री उडुपी मठ में नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री उडुपी मठ में नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

मंगलुरु, 15 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा 18 जनवरी को उडुपी में श्रीकृष्ण मठ जाएंगे और मंदिर में श्रद्धालुओं के कतार लगाने के लिए बने नए परिसर ‘विश्व पथ’ का उद्घाटन करेंगे।

अदमर मठ इस समय द्विवार्षिक ‘पर्याय’ पूजा का आयोजन करा रहा है। इसी मठ के पास श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने का अधिकार है।

अदमर मठ ही उडुपी के अष्ट मठ के पांचवें शताब्दी समारोह ‘पर्याय पूजा’ के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करा रहा है।

मठ के प्रबंधक गोविंदराजू ने बृहस्पतिवार को उडुपी में पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम शनिवार को शुरू होगा और इसका समापन 23 जनवरी को होगा।

श्रद्धालुओं के कतार लगाने के लिए बने नए परिसर ‘कृष्ण पथ’ से श्रीकृष्ण के ‘दर्शन’ का सीधा मार्ग जाता है।

मंदिर में प्रवेश लकड़ी के एक रथ से होकर किया जाएगा जिसके बाद माधव सरोवर है।

श्रद्धालु ‘स्वर्ण गोपुरा’ पहुंचने से पहले श्रीकृष्ण का आशीर्वाद ले सकते हैं और प्रसादम के लिए ‘भोजन शाला’ जाने के बाद मंदिर से बाहर जा सकते हैं।

‘पर्याय ’ पूजा के इतिहास के बारे में उन्होंने बताया कि माधव आचार्यके समय में आठ मठों के प्रमुखों के लिए दो महीने का यह आयोजन क्रमवार होता था। बाद में श्रीवाडिराजा ने 1522 में इसे द्विवार्षिक कर दिया।

उसके बाद से ही उडुपी के आठ मठों के प्रमुखों द्वारा बारी बारी से दो साल के कृष्ण पूजा की परंपरा चली आ रही है।

कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को माधव आचार्य तथा श्रीवाडीराजा की पुस्तकों को रखकर जोडुकट्टे से श्रीकृष्ण मठ तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस दौरान ग्रामीण उत्पादों की आठ दिवसीय प्रदर्शनी सह बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार की मधुबनी पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, लकड़ी और मिट्टी की बनी कलाकृतियां शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Chief Minister will inaugurate new campus in Udupi Math

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे