लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक उपचुनाव: सिरा और आरआर नगर सीट पर मंगलवार के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:05 IST

Open in App

बेंगलुरु, दो नवम्बर कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों- बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु जिला स्थित सिरा में कोरोना वायरस महामारी के बीच मंगलवार को उपचुनाव होगा।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जिसमें 3,26,114 महिलाओं सहित 6,78,012 मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे।

इन दोनों सीटों पर उपचुनाव सिरा से विधायक बी सत्यनारायण के निधन और आरआर नगर से कांग्रेस के विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफा देने के चलते कराना पड़ रहा है। बी सत्यनारायण जद (एस) से थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने एक बयान में कहा कि आरआर नगर में 678 और सिरा में 330 सहित 1,008 मतदान केंद्र होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, महामारी को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

आरआर नगर में उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद के अनुसार कोविड-19 संक्रमित लोगों के लिए शाम को वोट डालने के वास्ते अलग से व्यवस्था की गई है।

उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा और जद (एस) सहित कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सिरा में 15 और आरआर नगर में 16 उम्मीदवार शामिल हैं।

आरआर नगर में, भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मुनिरत्ना को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व आईएएस अधिकारी दिवंगत डी के रवि की पत्नी एच कुसुमा को टिकट दिया है। वहीं जद (एस) ने वी कृष्णमूर्ति को मैदान में उतारा है।

आरआर नगर कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए एक प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है। यह सीट पहले भाजपा के पास थी जिसे मुनिरत्ना ने कांग्रेस विधायक के रूप में छीन लिया था।

यह निर्वाचन क्षेत्र बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व डी के सुरेश करते है, जो कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख डी के शिवकुमार के भाई हैं।

सिरा में, भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) ने क्रमश: डॉ राकेश गौड़ा, पूर्व मंत्री टी बी जयचंद्र और पूर्व (जद-एस) विधायक बी सत्यनारायण की पत्नी अम्माजम्मा को मैदान में उतारा है।

भाजपा ने वहां से कभी चुनाव नहीं जीता है, लेकिन इस बार पार्टी कांग्रेस और जद (एस) को चुनौती देने की की कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने यहां चुनाव अभियान का नेतृत्व किया।

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि भाजपा की यहां जमानत जब्त हो गई थी लेकिन मतदाताओं ने इस बार अपनी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है। यदि ऐसा होता है तो जद (एस) के गढ़ में यह एक और सेंध होगी।

भाजपा ने पहले ही जद (एस) से मांड्या में केआर पेट विधानसभा सीट हथिया ली है जो उसका गढ़ था।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस