Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया ने कहा, "नहीं चला नरेंद्र मोदी का जादू, सोमन्ना केवल वरुणा से नहीं चामराजनगर से भी हारेंगे"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 13, 2023 04:44 PM2023-05-13T16:44:39+5:302023-05-13T16:48:20+5:30
सिद्धारमैया ने कर्नाटक चुनाव में पार्टी के उम्दा प्रदर्शन पर कहा कि कर्नाटक की जनता ने अपने वोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्में को फेल कर दिया है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में मतगणना के अब तक के रूझान से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी को बहुमत से सत्ता में आने जा रही है। इस जीत से बेहद खुश कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सिद्धारमैया ने साफ किया है कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्में को फेल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जादू सूबे की जनता पर नहीं चला। इस कारण सूबे की सत्ता पर फिर से कब्जा करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ताश की पत्तों की बिखर गई। सिद्धारमैया ने मैसूरु में कहा कि कर्नाटक की जनता ने वोट के माध्यम से पूरे देश को संदेश दिया है कि अब नरेंद्र मोदी का कोई करिश्मा नहीं रह गया है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने तो इस चुनाव से बहुत पहले ही घोषणा कर दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कर्नाटक में नहीं चलेगा और कांग्रेस को इस चुनाव में कम से कम 120 से अधिक सीटें मिलेंगी।"
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस बात के लिए आश्वस्त है कि कर्नाटक की जनता उसे 100 फीसदी पूर्ण बहुमत का जनादेश देगी ताकि सरकार बनाने के लिए किसी अन्य राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं हो। इसके आगे उन्होंने अपने खिलाफ वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बोम्मई सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा प्रत्याशी वी सोमन्ना के बारे में कहा कि सोमन्ना न केवल वरुणा बल्कि चामराजनगर सीट से भी चुनाव हारेंगे।
वहीं शाम 4:30 बजे तक चुनाव आयग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस 43.1 फीसदी वोट के साथ नंबर बन पर बनी हुई है। वहीं भाजपा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता खिंसकती हुई साफ नजर आ रही है। भाजपा 35.8 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। कांग्रेस ने 7.5 फीसदी अधिक वोटों के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है।
वहीं सीटों की बात करें तो कांग्रेस इस समय 35 सीटों पर आगे चल रही है और उसकी झोली में अब तक 101 सीटें आ चुकी हैं। वहीं भाजपा के खाते में अब तक 48 सीटें आयी हैं और वो 16 सीटों पर बढ़त बननाये हुए है। क्षेत्रीय दल जेडीएस 16 सीट अपने नाम करने के साथ 4 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के मुकाबले आगे है।