करण जौहर की ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

By भाषा | Updated: October 5, 2021 14:14 IST2021-10-05T14:14:14+5:302021-10-05T14:14:14+5:30

Karan Johar's 'Meenakshi Sundareshwar' to release on Netflix on November 5 | करण जौहर की ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

करण जौहर की ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई, पांच अक्टूबर फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म तमिलनाडु के मदुरई की पृष्ठभूमि में बनी एक रोमांटिक-कॉमेडी है।

जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की।

फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि एक अनोखी और प्यारी प्रेम कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं, ऐसा प्यार जो दूर रहकर भी कायम रहता है। फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। जौहर के ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Johar's 'Meenakshi Sundareshwar' to release on Netflix on November 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे