करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा

By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:50 IST2020-12-22T16:50:23+5:302020-12-22T16:50:23+5:30

Karan Johar announces production of 'epic series' | करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा

करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा

मुंबई, 22 दिसंबर फिल्मकार करण जौहर ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की ''चेंज विदिन'' पहल के तहत मंगलवार को ''महाकाव्य श्रृंखला'' के निर्माण की घोषणा की ।

इस साल गांधी जयंती के मौके पर जौहर, एकता कपूर और आनंद एल राय समेत कई फिल्मकारों ने भारत की ''वीरता, मूल्यों और संस्कृति'' पर आधारित प्रेरणादायी फिल्में और धारावाहिक बनाने के लिये पहल शुरू की थी।

जौहर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए यह घोषणा की ।

फिल्मकार ने कहा, ''75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की 'चेंज विदिन' पहल के तहत हमारी पहली महाकाव्य श्रृंखला की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। रचनात्मक बिरादरी के मेरे मित्र राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन हमारी आजादी की अतुल्य कहानियों को बताने के लिए एक साथ आए हैं।''

इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम की भावना का जश्न मनाने को लेकर उत्सुक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Johar announces production of 'epic series'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे