अदालत में रिलायंस की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल, बीजेपी बोली- कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2019 09:10 IST2019-02-13T09:10:50+5:302019-02-13T09:10:50+5:30

कपिल सिब्बल के दो नाव पर सवार होने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए असहज स्थिति बन गई है।

Kapil Sibal's Double Role on reliance awkward for congress, rafale controversy Rahul Gandhi | अदालत में रिलायंस की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल, बीजेपी बोली- कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया

अदालत में रिलायंस की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल, बीजेपी बोली- कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया

Highlightsरिलायंस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए कपिल सिब्बलराफेल विमान खरीद में रिलायंस पर गंभीर आरोप लगा रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल मंगलवार को दो नावों की सवारी करते दिखे। वो सुप्रीम कोर्ट में रिलायंस की तरफ से एक सुनवाई में पेश हुए दूसरे तरफ राफेल विवाद पर उन्होंने अनिल अंबानी पर हमला भी बोला। कपिल सिब्बल का रुख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए असहज स्थिति बना रहा है जो राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार और अनिल अंबानी पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। बीजेपी ने कहा है कि रिलायंस की तरफ से सिब्बल के पेश होने से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है।


भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ “करीबी रिश्ते” हैं और विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का ‘‘पक्ष लेना’’ पार्टी का पर्दाफाश करता है। भाजपा की ओर से यह हमला तब किया गया है जब वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उच्चतम न्यायालय में एक सुनवाई में रिलायंस की तरफ से पेश हुए। यह सुनवायी एरिक्सन इंडिया द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी एवं अन्य के खिलाफ दायर अवमानना से जुड़ी थी। एरिक्सन इंडिया ने यह मामला 550 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान नहीं करने को लेकर दायर किया है।

भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने सिब्बल द्वारा अंबानी की आलोचना करने और अदालत में रिलायंस की ओर से पेश होने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, ‘‘राहुल गांधी और कांग्रेस दुष्प्रचार में लिप्त है क्योंकि कंपनी (अनिल अंबानी समूह) जिसके बारे में उनका आरोप है कि उसे यहां (राफेल सौदे में) लाभ हुआ, उसे इस सरकार में कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि उसे तब अनुचित लाभ हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी।’

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Kapil Sibal's Double Role on reliance awkward for congress, rafale controversy Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे