गोडसे वाले बयान को लेकर गिरिराज सिंह पर हमलावर हुए कपिल सिब्बल, आरएसएस और भाजपा को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 10, 2023 02:31 PM2023-06-10T14:31:57+5:302023-06-10T14:56:26+5:30

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गिरिराज सिंह के गोडसे पर दिए इस बयान को लेकर शनिवार को उनपर हमला बोला।

Kapil Sibal slams Giriraj Singh over his statement on Nathuram Godse | गोडसे वाले बयान को लेकर गिरिराज सिंह पर हमलावर हुए कपिल सिब्बल, आरएसएस और भाजपा को लेकर कही ये बात

(फाइल फोटो)

Highlightsकपिल सिब्बल ने गिरिराज सिंह के गोडसे पर दिए बयान को लेकर उनपर हमला बोला।सिब्बल ने कहा कि भाजपा की मंशा वही आरएसएस की मंशा है।कपिल सिब्बल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में भी बात की।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भारत का 'सपूत' बताया था और कहा था कि वह मुगल शासक बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं था क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गिरिराज सिंह के गोडसे पर दिए इस बयान को लेकर शनिवार को उनपर हमला बोला।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इसका मतलब जो भी हिन्दुस्तानी यहां पैदा हुआ है वो कत्ल करता है तो वो भारत का सपूत है। सपूत का मतलब क्या हुआ? इसका मतलब अच्छा पुत्र हुआ। तो क्या गिरिराज सिंह जी के हिसाब से गोडसे जी अच्छे पुत्र थे? संविधान की एक कैबिनेट जिम्मेदारी होती है, इसका मतलब है कि गिरिराज जी सरकार के लिए बोल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "क्या मोदी जी और अमित शाह जी भी इस बात से सहमत है, उन्हें इसका खंडन करना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि ये बयान बेबुनियाद है और गिरिराज जी ने जो कहा है वो गलत है। लेकिन मुझे शक है कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि भाजपा की मंशा वही आरएसएस की मंशा है। आरएसएस ने अंग्रेजों को मदद की पेशकश की, वे महात्मा गांधी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं? तो यह मानसिकता महात्मा गांधी के सिद्धांतों के खिलाफ है।"

इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में भी बात की। उन्होंने एएनआई से कहा, "विपक्ष में हम सभी एक बात को लेकर स्पष्ट हैं कि अगर हमें 2024 का चुनाव लड़ना है और इस सरकार को गिराना है तो हमें एकजुट होना होगा...मुझे उम्मीद है कि विपक्ष में सभी दल एकजुट होंगे।"

Web Title: Kapil Sibal slams Giriraj Singh over his statement on Nathuram Godse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे