केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सिब्बल ने काव्यात्मक अंदाज में साधा निशाना, कहा- राजनीति 'बंट गई', 'अच्छे दिन' घट गए

By मनाली रस्तोगी | Published: May 27, 2023 01:32 PM2023-05-27T13:32:58+5:302023-05-27T13:39:28+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तब हमला किया जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को नौ साल पूरे हो गए। 

Kapil Sibal hits out at NDA government | केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सिब्बल ने काव्यात्मक अंदाज में साधा निशाना, कहा- राजनीति 'बंट गई', 'अच्छे दिन' घट गए

(फाइल फोटो)

Highlightsकपिल सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थीसिब्बल समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा में निर्वाचित हुए थेसिब्बल ने 2024 के आम चुनाव में सरकार में परिवर्तन का भी आह्वान किया

नई दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के एक दिन बाद शनिवार को काव्यात्मक अंदाज में उस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति "बंट गई" है जबकि 'अच्छे दिन' घट गए हैं। 

सिब्बल ने 2024 के आम चुनाव में सरकार में परिवर्तन का भी आह्वान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तब हमला किया जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को नौ साल पूरे हो गए। 

सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधा

सिब्बल ने तुकबंदी वाली पंक्तियों का इस्तेमाल कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार के नौ साल में मीडिया 'गोदी' है और भारत 'मोदी' है। डर और धोखा है, सुधार की कोई जरूरत नहीं है। राजनीति बंट गई है, 'अच्छे दिन' घट गए हैं। विपक्ष जमींदोज है, प्रमुख नेता परेशान हैं। संस्थानों पर कब्जा है, समाज में फूट है।" 

सिब्बल ने पिछले साल छोड़ी थी कांग्रेस

सिब्बल ने कहा, "चलिए हम अब 2024 में परिवर्तन की दुआ करें।" संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा में निर्वाचित हुए थे। 

गौरतलब है कि भाजपा ने केंद्र में राजग सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का 'सर्वांगीण और समावेशी विकास' हुआ है।

Web Title: Kapil Sibal hits out at NDA government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे