शाहीन बाग गोलीकांडः दिल्ली पुलिस के दावे में कपिल AAP का सदस्य, संजय सिंह ने कहा- बीजेपी कर रही है गंदी राजनीति

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 4, 2020 21:02 IST2020-02-04T21:02:40+5:302020-02-04T21:02:40+5:30

शाहीन बाग गोलीकांडः कपिल ने करीब एक महीने से शाहीनबाग में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हवा में दो गोलियां चलाई थीं। हालांकि, कपिल को पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया था। कपिल ने इस दौरान ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए और कहा कि ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’’

kapil gurjar case: BJP will do as much dirty politics as they can, before elections says Sanjay Singh | शाहीन बाग गोलीकांडः दिल्ली पुलिस के दावे में कपिल AAP का सदस्य, संजय सिंह ने कहा- बीजेपी कर रही है गंदी राजनीति

संजय सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य है।सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने गंदी राजनीति करने का आरोप लगया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य है। इसके बाद पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने गंदी राजनीति करने का आरोप लगया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय सिंह बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश खोजेंगे। चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी इतनी गंदी राजनीति करेगी, जितनी वो कर सकती है। किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है'  

इससे पहले क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा है कि अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जो स्थापित करती हैं कि कपिल और उसके पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि आगे की जांच के लिए हमने कपिल को 2 दिन का रिमांड पर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कपिल ने करीब एक महीने से शाहीनबाग में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हवा में दो गोलियां चलाई थीं। हालांकि, कपिल को पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया था। कपिल ने इस दौरान ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए और कहा कि ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’’ बाद में पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था। 


शाहीनबाग में तीन दिन में गोली चलाने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले गत गुरुवार को एक व्यक्ति ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया था। 

Web Title: kapil gurjar case: BJP will do as much dirty politics as they can, before elections says Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे