कपिल भारती, सतीश कुमार आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में होंगे सम्मानित

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:05 IST2021-11-12T20:05:56+5:302021-11-12T20:05:56+5:30

Kapil Bharti, Satish Kumar to be honored at IIT Delhi convocation | कपिल भारती, सतीश कुमार आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में होंगे सम्मानित

कपिल भारती, सतीश कुमार आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में होंगे सम्मानित

नयी दिल्ली, 12 नवंबर प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के सह-संस्थापक कपिल भारती और मॉडर्ना थेरेप्यूटिक्स के उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उन विशिष्ट पूर्व छात्रों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के 52वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

भारती 2000 बैच के हैं, जबकि सिंह ने 1981 में संस्थान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

आईआईटी-दिल्ली के निदेशक वी. रामगोपाल राव के अनुसार, दीक्षांत समारोह के दौरान 2,117 स्नातक छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी।

राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा और फैबल की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद्मश्री वारियर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। वारियर माइक्रोसॉफ्ट और स्पॉटिफाई की बोर्ड सदस्य भी हैं।’’

शिक्षण और अनुसंधान श्रेणी में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार प्राप्त करने वालों में लव के ग्रोवर (स्वतंत्र शोधकर्ता), सोमेश झा (प्रोफेसर, विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय) और नंदिनी त्रिवेदी (ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उद्यमिता श्रेणी में, विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार विजेताओं में कपिल भारती और हितेश ओबेरॉय (प्रबंध निदेशक और सीईओ, इंफोर एज इंडिया लिमिटेड) हैं। उन्होंने कहा कि सतीश कुमार सिंह को कॉर्पोरेट नेतृत्व श्रेणी के तहत सम्मानित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘दीपक वशिष्ठ (प्रोफेसर, इलिनोइस विश्वविद्यालय) और दिव्या गुप्ता (माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया) को शिक्षण और अनुसंधान श्रेणी में ग्रेजुएट्स ऑफ लास्ट डिकेड (गोल्ड) पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

राव ने कहा, ‘‘उद्यमिता श्रेणी में पुरस्कार विदित आत्रे (संस्थापक और सीईओ, मीशो) और संजीव बरनवाल (संस्थापक और सीटीओ, मीशो) को प्रदान किया जा रहा है।’’

1992 बैच के पूर्व छात्र और वेस्टब्रिज कैपिटल के प्रबंधन निदेशक संदीप सिंघल को विशिष्ट पूर्व छात्र सेवा पुरस्कार (डीएएसए) प्रदान किया जाएगा।

स्नातक कार्यक्रमों से कुल 843 छात्रों, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के 986 छात्रों और 288 पीएचडी छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी।

आईआईटी निदेशक ने यह भी घोषणा की कि संस्थान के एक पूर्व छात्र एवं यार्डी सिस्टम्स के अध्यक्ष और संस्थापक अनंत यार्डी ने संस्थान को 75 करोड़ रुपये उपहार के तौर पर प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kapil Bharti, Satish Kumar to be honored at IIT Delhi convocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे