BJP विधायक ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रद्धांजलि, तस्वीर वायरल हुई तो लगाया फेस ऐप से फोटो एडिट का आरोप
By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 10:41 IST2021-12-12T10:35:28+5:302021-12-12T10:41:29+5:30
बीजेपी विधायक विनोद कटियार का यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने उन पर खूब तंज कसा है।

BJP विधायक ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रद्धांजलि, तस्वीर वायरल हुई तो लगाया फेस ऐप से फोटो एडिट का आरोप
भारत: कानपुर (देहात) के बीजेपी विधायक विनोद कटियार को शहीदों को दी जा रही श्रद्धांजलि में कथित तौर पर हंसते हुए फोटो खिचाने से उनकी खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि यह श्रद्धांजलि तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले CDS चीफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत उनके अन्य साथिओं की दी जा रही थी। इस मौके पर विधायक जी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसके बाद विधायक जी पर खूब तंज कसा जा रहा है।
क्या कहना है बीजेपी विधायक का
मामले में बयान देते हुए बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई दी और कहा उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया गया है। विधायक के अनुसार, वे सीडीएस विपिन रावत और उस हादसे में शहीद हुए अन्य सेनाकर्मियों को श्रद्धाजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रेलवे ग्राउंड पुखराया में बुलाई गई एक सभा में शामिल हुए थे। उनका आरोप है कि इस सभा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर डाल दिया गया है। उनका कहना है कि किसी फेस ऐप के जरिए उनकी हंसती हुई फोटो को एडिट कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। मामले में विधायक ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी कराया है।
भाजपाईयों की श्रृद्धांजलि सभा।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 10, 2021
ये हमेशा शहीदों का अपमान करते हैं। pic.twitter.com/qG3Cn2x0HP
विधायक की हो रही जमकर आलोचना
कानपुर (देहात) के विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन पर तंज कसना शुरु कर दिया। फोटो को ट्वीट कर यूपी कांग्रेस ने कहा, "भाजपाईयों की श्रृद्धांजलि सभा। ये हमेशा शहीदों का अपमान करते हैं।" इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस पर ट्वीट कर अपना एतराज जताया और कहा, "कल नशेड़ी पत्रकार की श्रद्धांजलि देखी। आज कानपुर के BJP विधायक विनोद कटियार की खिलखिलाती श्रद्धांजली देख लो।" बता दें कि विधायक ने बाद में बयान जारी कर अपनी सफाई भी दी और कहा कि असल में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं, यह उन्हें केवल बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।