BJP विधायक ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रद्धांजलि, तस्वीर वायरल हुई तो लगाया फेस ऐप से फोटो एडिट का आरोप

By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 10:41 IST2021-12-12T10:35:28+5:302021-12-12T10:41:29+5:30

बीजेपी विधायक विनोद कटियार का यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने उन पर खूब तंज कसा है।

kanpur dehat bjp mla vinod katiyar laughing while tributing cds bipin rawat photo went viral up congress reacts | BJP विधायक ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रद्धांजलि, तस्वीर वायरल हुई तो लगाया फेस ऐप से फोटो एडिट का आरोप

BJP विधायक ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रद्धांजलि, तस्वीर वायरल हुई तो लगाया फेस ऐप से फोटो एडिट का आरोप

Highlightsशहीदों को श्रद्धांजलि देते समय बीजेपी विधायक का कथित तौर पर हंसता हुआ फोटो वायरल हो गया है। इस पर यूपी कांग्रेस समेत अन्य लोगों ने भी तंज कसा है। विधायन ने सफाई देते हुए अपने फोटो के साथ छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया है।

भारत: कानपुर (देहात) के बीजेपी विधायक विनोद कटियार को शहीदों को दी जा रही श्रद्धांजलि में कथित तौर पर हंसते हुए फोटो खिचाने से उनकी खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि यह श्रद्धांजलि तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले CDS चीफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत उनके अन्य साथिओं की दी जा रही थी। इस मौके पर विधायक जी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसके बाद विधायक जी पर खूब तंज कसा जा रहा है। 

क्या कहना है बीजेपी विधायक का 

मामले में बयान देते हुए बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई दी और कहा उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया गया है। विधायक के अनुसार, वे सीडीएस विपिन रावत और उस हादसे में शहीद हुए अन्य सेनाकर्मियों को श्रद्धाजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रेलवे ग्राउंड पुखराया में बुलाई गई एक सभा में शामिल हुए थे। उनका आरोप है कि इस सभा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर डाल दिया गया है। उनका कहना है कि किसी फेस ऐप के जरिए उनकी हंसती हुई फोटो को एडिट कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। मामले में विधायक ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी कराया है। 

विधायक की हो रही जमकर आलोचना

कानपुर (देहात) के विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन पर तंज कसना शुरु कर दिया। फोटो को ट्वीट कर यूपी कांग्रेस ने कहा, "भाजपाईयों की श्रृद्धांजलि सभा। ये हमेशा शहीदों का अपमान करते हैं।" इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस पर ट्वीट कर अपना एतराज जताया और कहा, "कल नशेड़ी पत्रकार की श्रद्धांजलि देखी। आज कानपुर के BJP विधायक विनोद कटियार की खिलखिलाती श्रद्धांजली देख लो।" बता दें कि विधायक ने बाद में बयान जारी कर अपनी सफाई भी दी और कहा कि असल में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं, यह उन्हें केवल बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 
 

Web Title: kanpur dehat bjp mla vinod katiyar laughing while tributing cds bipin rawat photo went viral up congress reacts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे