कानपुर : बस और लोडर की टक्कर में मरने वालों की संख्या 18 हुई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:13 IST2021-06-09T20:13:06+5:302021-06-09T20:13:06+5:30

Kanpur: Death toll rises to 18 in bus-loader collision, District Magistrate orders inquiry | कानपुर : बस और लोडर की टक्कर में मरने वालों की संख्या 18 हुई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

कानपुर : बस और लोडर की टक्कर में मरने वालों की संख्या 18 हुई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

कानपुर (उत्तर प्रदेश), नौ जून कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर बस और लोडर (भार वाहक) की भीषण टक्कर में घायल दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बुधवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात हुए हादसे में घायल एक बिस्किट फैक्ट्री के कर्मी तथा एक अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सात लोगों का लाला लाजपत राय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि लालेपुर, ईश्वरीगंज और साकेतपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि मृतको के अंतिम संस्कार के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के नाराज परिजनों ने मुआवजे के लिये सड़क जाम कर हंगामा किया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया है। अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पहले ही कर दी हैं। इसके अलावा परिजनों को किसान बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रूपये की सहायता दिलाई जाएगी। इसके बाद मृतकों के परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।

गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम किसान नगर में तेज रफ्तार बस ने एक लोडर को टक्कर मार दी जो उछलकर हाइवे पर जा गिरी, जबकि बस भी पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग सभी यात्री दोनों वाहनों में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से 16 की मौत मंगलवार को ही हो गई थी तथा दो लोगो की मौत बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान हुई ।

इस बीच, कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बुधवार को 'भाषा' को बताया कि उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी (सदर) दीपक कुमार पाल और सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश यादव को संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करके 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुयें मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanpur: Death toll rises to 18 in bus-loader collision, District Magistrate orders inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे